अपनी ही ससुराल में घुसा दामाद, सास के गहने चुरा ले गया ,नशे में बेटी को भी परेशान करता है

शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक के पास आई एक महिला और उसकी बेटी ने अपने ही दामाद और पति के खिलाफ शिकायत की है। महिला का आरोप है कि उसका दामाद शराब पीने का आदि है और वह शराब के नशे में उसके घर में घुसा और उसके घर से चोरी की बारदात को अंजाम दिया है। महिला का आरोप है कि उसका पति उसके साथ मारपीट करता है।

जानकारी के अनुसार प्रभा लोधी निवासी नयाखेडा सडक थाना भौंती ने अपनी बेटी के साथ आकर पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए बताया है कि उसकी बेटी की शादी 2020 में हुई थी। दामाद शराब पीकर उसकी बेटी को परेशान करने लगा था। बेटी के साथ मारपीट भी करने लगा था। इसी के चलते कुछ माह पहले उसकी बेटी अपने ससुराल से मायके आकर रहने लगी थी। दामाद बीच-बीच में शराब के नशे में घर आकर बेटी को सुसराल ले जाने की बात पर हंगामा करता था।

सास ने दामाद से शराब छोड़ने की बात कही थी लेकिन दामाद ने उसकी बात नहीं मानी। महिला ने बताया है कि बीते 7 दिसम्बर की रात करीब 12 बजे एक चोर घर में घुसा था। आहट आने पर जब उसने उठकर देखा तो एक चोर घर से भागते दिखाई दिया था। इसी दौरान उस चोर ने घर के बाहर खड़ी कार का शीशा तोड़ा तो मैंने उसे पहचान लिया है। वह मेरा ही दामाद था।

सास का कहना है कि दामाद शराब के नशे में घर में घुसा होगा। लेकिन जब घर दूसरे कमरे में जाकर देखा तो कमरे का ताला टूटा पड़ा था। बक्से में रखे सोने-चांदी के जेवरात गायब थे। वह समझ चुकी थी कि उसका दामाद चोरी के इरादे से घर में घुसा और कीमती चीज चोरी करके भाग गया। इस मामले में पीडिता ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *