गुजरात की जनता ने साबित कर दिया कि उन्हें PM मोदी पर गर्व है: यशोधरा राजे सिंधिया

शिवपुरी। आज एक दिवसीय प्रवास पर शिवपुरी आई यशोधरा राजे सिंधिया गुजरात में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद उत्साह से लबरेज दिखी। शिवपुरी से विधायक एवं कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया बुधवार को एकदिवसीय दौरे पर शिवपुरी पहुंची यहां उन्होंने सर्किट हाउस पर पहुंचकर बीजेपी कार्यकर्ताओं से चर्चा की उसके बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ प्ले ग्राउंड पर पहुंचकर 13 दिसंबर को शिवपुरी में होने जा रहे सीएम शिवराज सिंह चौहान के संभावित दौरे को लेकर तैयारियों की समीक्षा की और मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मीडिया से चर्चा के दौरान कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि गुजरात चुनाव में जनता ने पीएम नरेंद्र मोदी पर भरोसा जताया है और उन्होंने साथ ही साथ कहा की नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री रहे है और गुजराती लोगों को प्रधानमंत्री मोदी पर गर्व है आज गुजरात विधानसभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत पर वह उभर कर आया है। गुजरात के लोगो ने वोट देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिखा दिया है कि जनता का उनपर पर कितना विश्वास है।
शिवपुरी में 13 दिसंबर को सीएम शिवराज सिंह के संभावित दौरे को लेकर जहां एक ओर बीजेपी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है.वही सीएम के दौरे को लेकर अधिकारियों में घबराहट बनी हुई है.दरअसल पिछले कुछ दिनों में सीएम शिवराज सिंह चौहान जिन जिलों में गए है।
वहां लापरवाही बरतने पर संबंधित अधिकारियों पर त्वरित कार्यवाही की गई है, जिससे उन पर गाज भी गिरी है। इससे जिले के अधिकारी भी दहशत में हैं। कहीं मुख्यमंत्री के सामने लापरवाही उजागर होने पर उन पर भी गाज ना गिर जाए। ऐसे में जिले में पदस्थ सभी अफसर पूरी तरह अलर्ट नजर आ रहे है।
