BREAKING NEWS : 9 वीं की छात्रा के साथ ऑटो चालक ने ऑटो में गंदी हरकत की कोशिश, छात्रा ने कूंदकर बचाई जान, पुलिस ने 151 में निपटाया मामला

शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र के काली माता मंदिर के पास से आ रही है। जहां एक क्लास 9 वी की छात्रा के साथ एक ऑटो चालक ने गंदी हरकत करने की कोशिश की है। इस मामले में बच्ची ने साहस का परिचय दिया और ऑटो से कूंद कर अपनी जान बचाई। इस घटना में पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया पुलिस ने मासूम के इस साहस को दरकिनार करते हुए उसके ही परिजनों को कोर्ट कचहरी ओर बदनामी का पाठ पढ़ाकर चलता कर दिया।
जानकारी के अनुसार क्लास 9 वी क्लास की एक मासूम अपने घर से अपने स्कूल ऑटो से जाती है। आज उसकी ऑटो के चालक ने सबसे पहले इस मासूम को उठाया और उसे स्कूल के लिए ले जाने लगा। परंतु रास्ते मे कुछ दूर ले जाकर ऑटो चालक ने मासूम से कहा कि वह उसे पसंद करता है और उससे दोस्ती करना चाहता है।
जिसपर मासूम डर गई और उसने ऑटो चालक से कहा कि उसे कोई दोस्ती नही करनी उसे यही उतार दे। उसके बाद आरोपी ऑटो चालक ने ऑटो को न रोकते हुए ऑटो को भगा दिया। जिसके चलते मासूम ने जान बचाने के लिए चलते ऑटो से छलांग लगा दी।
बताया गया है कि तत्काल मासूम ने पूरा घटनाक्रम राहगीरों को बताया, राहगीरों ने तत्काल ऑटो चालक को पकड़कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस आरोपी ओर मासूम को लेकर थाने पहुँची।
जहाँ मासूम ने पूरी घटना पुलिस को बताई। जहाँ पुलिसकर्मियों ने मासूम के हौसले को दरकिनार कर परिजनों को ही कोर्ट कचहरी का जाल ओर बदनामी का डर दिखाकर जाने दिया। मामला मीडिया में आने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ महज 151 में मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया है। अब इस मासूम की बहादुरी को पुलिस ने ही दबा दिया। जबकि उसकी हौसला बढ़ाकर उसे प्रोत्साहित करती तो आगे की अन्य घटनाओं से आरोपियों को सबक मिलता।
इनका कहना है
में अभी अवकाश पर हूँ, मेरी जानकारी में यह मामला नही है, फिर भी में थाना प्रभारी से बात करता हूँ कि ऐसा किसने किया है।
अजय भार्गव, एसडीओपी शिवपुरी।