कल पुरानी शिवपुरी सहित इस क्षेत्र में पूरे दिन रहेगी बिजली गुल , देखें कही आपकी कॉलोनी का नाम तो नही

शिवपुरी। आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 11 के.व्ही. खेड़ापति फीडर एवं नीलघर फीडर तथा 33 के.व्ही.भटनावर फीडर पर 6 दिसम्बर को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
उक्त 11 के.व्ही.खेड़ापति फीडर एवं नीलघर फीडर के बंद रहने से 6 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक गोविंद नगर, तलैया मोहल्ला, दीनदयालपुरम, तुलसी नगर, अहीरपुरा, राजपुरा रोड, गणेश गली, गुलम्बर, तारकेश्वरी कालोनी, बड़ा बाजार, मानक चौक, बजरिया मोहल्ला से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
इसी प्रकार 33 के.व्ही.भटनावर फीडर के बंद रहने से 6 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र भटनावर एवं राजौरा से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
Advertisement
