शिवपुरी की युवती का अपहरण कर अहमदाबाद में RAPE, पीड़िता ने बनबाया आरोपी का स्केच

शिवपुरी । खबर जिले के पिछोर अनुभाग के अंतर्गत आने वाले खनियाधाना थाना क्षेत्र से है जहां एससी एसटी एक्ट एवं रेप में एक अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु पुलिस द्वारा आरोपी का स्केच जारी किया गया है जिससे अज्ञात आरोपी का पता लगाने में पुलिस सहूलियत मिल सके।
पिछोर एसडीओपी प्रभारी दीपक तोमर ने बताया है कि 2 जुलाई को एक युवती ने थाना खनियाधाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 19 जून 2022 को फरियादिया एवं उसके दो बच्चों को आरोप अजय जाटव व एक अन्य साथी उसे मोटरसाइकिल पर जबरदस्ती ले गया ।फरियादिया ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि दोनों आरोपी फरियादिया को अहमदाबाद ले गए जहां दोनों ने युवती के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। युवती के साथ रेप करने के बाद दोनों आरोपी भाग गए।
पीड़ित ने थाना खनियाधाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर से खनियाधाना पुलिस ने आरोपी अजय जाटव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और जब आरोपी अजय जाटव से पुलिस ने पूछताछ कि तो उसने बताया कि उसके साथ कोई नहीं था। बहीं फरियादिया ने बताया है कि अजय जाटव के साथ उसका एक और अन्य साथी भी था जोकि बारदात के बाद से फरार है जिस पर से पीड़ित फरियादिया ने आज दूसरे आरोपी का भी स्केच बनवा दिया है अब पुलिस स्केच के माध्यम से दूसरे आरोपी को पकड़ने की फिराक में लगी हुई है
उक्त मामले में पुलिस द्वारा रेप के मामले सहित एससी एसटी एक्ट सहित धारा 376 344 366 506 34 भादवी एवं 3(2) (डब्ल्यू आई) के तहत 3(2) (वीए) एससी एसटी एक्ट, इजाफा 3(2) (वी) एससी एसटी एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था।
इस मामले की तहकीकात करते हुए पुलिस द्वारा अब उक्त एक आरोपी का स्केच आर्टिस्ट द्वारा स्केच तैयार कराया है पुलिस ने स्केच जारी करते हुए बताया है कि इस व्यक्ति के संबंध में खनियाधाना, भौंती, बमौरकलां, मायापुर क्षेत्र में किसी को कोई जानकारी होने पर पिछोर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस से संपर्क कर सकता है