शिवपुरी के किसानों का 6 ट्रक टमाटर लेकर फरार हुए ठगी व्यपारी, हरियाणा के सोनीपत से किए गिरफ्तार

शिवपुरी । शहर में किसानों के साथ ठगी करने बाले तीन ठग व्यापारियों को पुलिस ने हरियाणा के सोनीपत से दबोच लिया है लगभग दो दर्जन के करीब किसानों के साथ 11 व 12 नवंबर को ठगी कर व्यापारियों ने किसानों के टमाटर की 6 गाड़ियां खरीदी और 2 गाड़ियों का भुगतान कर चलते बने। ठगों ने रातोंरात शहर छोड़ दिया। सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने शिकायत के बाद तीनों ठगी व्यापारियों को हरियाणा के सोनीपत से गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार मथुरा जिले के कोसी कलां के रहने वाले 3 ठग वसीम कुरैशी, मोहम्मद राजा, शानू खान 5 नवंबर को शिवपुरी पहुंचे थे। जहां उन्होंने अपना ठिकाना सोन चिरैया होटल को बनाया हुआ था। इसके बाद यह ठग शिवपुरी जिले के फराह के रहने वाले नीरज धाकड़ और बंटी धाकड़ से मिले। जहां दोनों से उन्होंने टमाटर की बड़ी खेप खरीदने की बात कही और उन्हें किसानों के खेतों से टमाटर उठाने का काम कमीशन पर सौंप दिया। नीरज और बंटी ने रातोर गांव के रहने वाले किसानों से मिलकर टमाटर को गाड़ियों में भरवा कर बाहर भिजवा दिया।
किसान नीरज धाकड़ और बंटी धाकड़ ने बताया कि उनके द्वारा तीनों ठगों के कहने पर ट्रक भरकर टमाटर की खेप पहुंचा दी गई थी लेकिन पहली भरी गई गाड़ी का भुगतान ठगों के द्वारा किया गया था। इसके बाद उन्होंने कुल 6 गाड़ी टमाटर भरवा कर बाहर की मंडियों में भिजवा दी। जब तीनों ठगों से पैसों की मांग की तो उन्हें बताया गया कि मंडी के व्यापारियों के द्वारा भुगतान नहीं आया है। इसके बाद उन्हें शक हुआ कि उनके साथ व्यापारी बनकर आए ठगों ने ठगी कर ली है। नीरज और बंटी धाकड़ ने बताया कि 12 नवंबर को तीनों व्यापारी बनकर आए ठाकुर से जब उन्होंने पैसे देने का दबाव बनाया तो तीनों मोबाइल बंद कर शहर से भाग निकले। तीनों ठगों पर 5 लाख 75 हजार की राशि बाकी थी।
बताया गया है कि शिवपुरी शहर के सोन चिरैया होटल के मैनेजर सुनील पांडे ने सिटी कोतवाली थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है सुनील पांडे का कहना है कि उक्त तीनों ठगों ने होटल का किराया भी नहीं दिया। तीनों ठग अपने कपड़े और बैग को होटल में ही छोड़कर भाग गए थे। उन पर सात हजार रुपए का किराया बाकी था और मोबाइल भी बंद कर लिया था। उसे सूचना मिली कि तीनों ठगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सूचना मिलने के बाद वह अपनी शिकायत लेकर सिटी कोतवाली पहुचा है।
शिकायत के बाद पुलिस लगातार तीनों ठगों की तलाश में जुटी हुई थी। मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने हरियाणा के सोनीपत से वसीम कुरैशी, मोहम्मद राजा, शानू खान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों से कार भी बरामद की है। जानकारी के अनुसार यह तीनों ठग आलू के व्यापारी बनकर पंजाब जा रहे थे। थाना प्रभारी अमित भदौरिया का कहना है कि तीनों से पूछताछ की जा रही है। फरियादियों को भी बुलाया गया है जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।