नशा और जुए के आदि 24 साल के युवक ने लगाई फांसी, मौत

कोलारस। जिले के कोलारस अनुविभाग के रन्नौद थाना क्षेत्र में एक एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि उसे नशा करने और जुए की लत थी। वह जुए में 12 हजार रुपये हार गया था और उसे चुका नहीं पा रहा था। इसी के चलते वह परेशान था। इसके बाद उसने फांसी लगा ली।

जानकारी के अनुसार फूल सिंह कुशवाह पुत्र किशन कुशवाह उम्र 24 साल ने मंगलवार की रात फांसी लगा ली। देर शाम वह नशे की लत में घर पर पहुंचा और स्वजनों से विवाद किया। इस दौरान उसने धमकी भी दी कि मैं अपने साथ कुछ गलत कर लूंगा, लेकिन घरवालों ने उसकी इस बात को नजरअंदाज कर दिया। स्वजन के अनुसार वह आए दिन नशे में इस तरह की धमकियां देता रहता था ।

इसलिए इस वार भी उसे गंभीरता से नहीं लिया। बताया जा रहा है कि वह जुए में 12 हजार रुपये हार गया था। इन रुपयों को चुकाने के लिए मंगलवार को वह अपनी बाइक गिरवी रखने के लिए भी कई लोगों के पास पहुंच था, लेकिन किसी ने वाइक गिरवी नहीं रखी। रन्नौद थाना प्रभारी अमित चतुर्वेदी का कहना है कि नशे के आदि युवक का फांसी लगातार आत्महत्या करने का मामल सामने आया है। फिलहाल मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *