दो बाईके भिडी: घायल युवक ने उपचार के दौरान तोडा दम

करैरा। खबर जिले के करैरा के बांसगढ़ गांव के पास कटी घाटी के मोड़ पर बीते रोज हुई दो बाइकों की भिडंत में घायल हुए एक युवक दीप सिंह रावत की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिस पर पुलिस ने आरोपी बाइक चालक के खिलाफ प्रकरण कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
जानकारी के अनुसार बिगत दिनों बांसगढ़ गांव से दीप सिंह रावत अपनी बाइक से जा रहा था। उसी दौरान एक बाइक क्रमांक एमपी 07 एचएन 6317 के चालक ने बाइक को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए दीप सिंह की बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। जिससे दीप सिंह बाइक से छिटककर सड़क किनारे मेड़ पर गिर गया। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आ गई।
जिसे ग्वालियर के इंडस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उस समय मामले में मर्ग कायम कर विवेचना की जिसमें दुर्घटना कारित होना पाया गया। इस पर झांसी रोड़ थाना ने असल कायमी हेतु डायरी करैरा थाने को भेजी। जहंा पुलिस ने मर्ग जांच के बाद आरोपी बाइक चालक के खिलाफ भादवि की धारा 304ए के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया।