पहले लाईट बंद कराकर DP पर चढा दिया,उसके बाद लाईट चालू करा दी, करंट से दोनों हाथ कट गए, अब FIR भी नहीं हो रही

शिवपुरी। आज जनसुनवाई में आए एक युवक अपने दोनों कटे हुए हाथों को लेकर एसपी के पास पहुंचा। युवक का आरोप है कि उसके साथ धोखा कर लाईन चालू करा दी। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक की हालात यह हो गई कि उसे जिंदगी बचाने के लिए अपने दोनों हाथ खोने पडें। परंतु फिर भी पुलिस इन आरोपीयों को खुला सरंक्षण दे रही है।

पुलिस अधीक्षक को आवेदन देते हुए सोनू दांगी ने बताया कि उसका 2 दिन पहले गांव के ही सुनील दांगी से विवाद हुआ था जिसके चलते युवक अपने घर पर था वहीं युवक के घर गांव का सेक्रेटरी हेमंत दांगी, अमित लोधी एवं कल्ली कुशवाह आए और सोनू दांगी को खेत पर ले गए वहीं सुनील दांगी के खेत जब सोनू ने देखा तो उसने काम करने कर दिया।

पीडित ने बताया है कि सुनील दांगी के साथ खेत पर राजू दांगी, पहलवान दांगी, दुर्गेश दांगी, बृजेश कुशवाह, जाकिर दांगी भी मौजूद थे वहीं उन्होंने कहा कि डीपी पर काम करना है उसके एवज में 500 रूपए मिलेंगे तभी सोनू दांगी डीपी पर काम करने लगा तभी सुनील दांगी ने अपने फर्जी मोबाइल नंबर से अमित लोधी लाइनमैन को फोन कर लाइट चालू करवा दी जिससे सोनू दांगी करंट की चपेट में आ गया और नीचे गिर गया।

युवक के दोनों हाथ जल गए वही घायल को कोलारस स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से उसे शिवपुरी रेफर कर दिया शिवपुरी से ग्वालियर रेफर किया ग्वालियर से दिल्ली जहां पर युवक के इलाज दौरान दोनों हाथ काटने पड़े, वही आज सोनू दांगी ने एसपी को आवेदन सौंपकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *