साहब! मेरे दोनों हाथ नही है, में फिर भी लिख सकता हूँ, मुझे कही नोकरी दिलाओ,कलेक्टर और SP से लगाई गुहार

शिवपुरी। कल पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के कार्यालय में आए एक युवक के दोनों ही हाथ नही थे। परन्तु युवक आते ही बोला कि साहब मेरे हाथ नहीं है फिर भी मैं अच्छी हैंडराइटिंग में लिख सकता हूं,जिसे सुनकर कलेक्टर और एसपी चौक गए।

उसके बाद युवक ने अपना नाम इस स्लिप पर लिखा । युवक ने बताया कि हाथ नही है तो क्या हुआ मेरे पैर कमजोर नहीं है इसलिए मैं साइकिल भी चला सकता हूं। और दोपहिया साइकिल को लेकर ही यहां आया हूं। क्या मुझे आप रोजगार देंगे ताकि मैं आत्मनिर्भर बनकर परिवार पर मोहताज ना रहूं। और खुद देखभाल कर सकूं।

जानकारी के अनुसार शहर के लुधावली में रहने वाले हाथों से दिव्यांग लल्ली बाथम ने एसपी ऑफिस में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह और एसपी राजेश सिंह चंदेल से कहीं तो वह बोले कि तुममें प्रतिभा बेशुमार है और तुम्हें नौकरी मिल जाएगी। दरअसल दिव्यांग लल्ली बाथम अभी बीए सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रहा है।

बचपन से दोनों हाथ ना होने के चलते उसने अपने हाथों में ऐसी कलम पकड़ना सीखी है कि सारे पेपर के आंसर में उत्तर पुस्तिका में खुद लिखता है। इसी कारण वह लिखने के अभ्यास में दक्ष होने के साथ-साथ कोई भी लिखा पढ़ी का काम कर सकता है। इसके साथ ही उसने कहा कि गए साइकिलिंग भी कर लेता है। वह कुछ अपनी व्यवस्था कर सकेगा और परिवार की खर्च में भी थोड़ी बहुत मदद कर पाएगा। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने उससे पूछा कि क्या तुम स्वरोजगार के लिए कुछ प्लान कर रहे हो तो युवक ने मना कर कहा कि उसे तो नौकरी चाहिए कहीं भी दिला दे।

एसपी राजेश सिंह चंदेल ने पूछा हमारे पास तो सिर्फ पुलिस विभाग का एक पेट्रोल पंप है जहां पर तुम्हें बिल काटने के लिए और पेट्रोल भरने के लिए रख सकते हैं। क्या यह काम आप कर सकेंगे, तो युवक बोला मैं सारे काम कर सकूंगा, मुझे एक बार मौका दीजिए। उसके बाद युवक को आर आई श्री यादव को निर्देश देकर उन्होंने कहा कि इस युवक को आज ही पेट्रोल पंप पर काम दें।

इनका कहना है
हम एसपी साहब के दफ्तर में बैठे थे, तभी हाथों से दिव्यांग बहुत ही कुशल युवक यह आया। जिसकी रेड क्रॉस से भी मदद करेंगे और एसपी साहब ने उसे पेट्रोल पंप पर रोजगार देने कहा है।
अक्षय कुमार सिंह, कलेक्टर, शिवपुरी

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *