नगर पंचायत अध्यक्ष के पति का कट्टे की नौक पर अपहरण, जंगल में बंधक बनाकर बनाई अश्लील VIDEO

कोलारस। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के रन्नौद थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां चार आरोपीयों ने नगर पंचायत अध्यक्ष के पति का कट्टे की नौक पर अहरण कर लिया। बताया गया है आरोपीयों ने अध्यक्ष के पति को फोनकर मिलने बुलाया और कट्टे की नौकर पर अपहरण कर जंगल में ले गए। इस मामले में आरोपीयों ने अध्यक्ष के पति से 2 लाख रूपए की मांग भी की। इस मामले में पुलिस ने चारों आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार रन्नौद नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी कुशवाह के पति जमुना प्रसाद कुशवाह पुत्र लल्लू कुशवाह उम्र 38 वर्ष ने पुलिस थाना रन्नौद में शिकायत करते हुए बताया कि वह वार्ड क्रमांक 4 का निवासी और मेरे ही पडौसी भूरा उर्फ नितिन तिवारी उम्र 32 वर्ष ने बुधवार को शाम लगभग 4 बजे लगाकर मुझे किसी काम से मुझे रन्नौद की मंडी में मिलने बुलाया। जिसपर से वह अपनी बाईक से रन्नौद मंडी में पहुंचा। जहां उसे आरोपी भूरा तिवारी मिल गया।
आरोपी भूरा तिवारी ने जमुना प्रसाद से कहा कि चलों आगे चलकर बात करते हैं। उसके बाद आरोपी युवक को थोडी दूरे ले गया। और तभी पीछे से तीन अन्य लोग आ गए और उन्होने जमुना प्रसाद के मुंह पर कपडा बांधकर उसके सिर पर कटटा अडाकर जंगल की और कार से ले गए। आरोपी नप अध्यक्ष के पति को जंगल में स्थित सिद्ध कालेश्वर मंदिर पर ले गए। वहां आरोपीयों ने उसे बंधक बनाकर उसके कपडे उतारकर उसके साथ अश्लील हरकत करते हुए मारपीट की और उसका एक वीडियों भी बना लिया।
पीडित नप अध्यक्ष के पति ने बताया है कि आरोपी उससे नगर पंचायत में ठेके दिलाने और 2 लाख रुपए की डिमांड कर रहे थे। इसके साथ ही आरोपीयों ने नप अध्यक्ष पति का जो नग्न वीडियों बनाया उसे बायरल करने की धमकी दे रहे थे। नप अध्यक्ष पति ने बताया कि उसने जान बचाने के लिए आरोपी जैसा कहते गए बैसा करते गए। नप अध्यक्ष पति इतना गया और पुलिस को नहीं बताया, इससे आरोपियों के हौसले बढ़ गए। इसके बाद 17 तारीख की शाम को फिर यह लोग एक कार से आए और फिर से उसे धमकी देने लगे।
इस मामले की शिकायत पीडित ने फिर पुलिस थाना रन्नौद में की। जहां थाना प्रभारी अमित चर्तुेवेदी ने मामले की गंभीरता को समझा और तत्काल भूरा तिवारी और उनके साथीयों के खिलाफ धारा 387, 294, 34, आईपीसी के तहत दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है। बताया गया है आरोपी भूरा तिवारी आदतन अपराधी है उसके खिलाफ धारा 307 सहित कई मामले चल रहे हैं।
