नाबालिग के RAPE के आरोप कोर्ट ने 12 दिन पहले सुनाई थी पातीराम को आजीबन काराबास की सजा, जेल की बाथरूम में फांसी पर लटका मिला

शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र के सर्किल जेल से आ रही है। जहां बीते 13 दिन पहले एक रेप के मामले मेें सजा बुलने से परेशान एक कैदी ने जेल की ही बाथरूम में कपडों की रस्सी बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
बताया गया है कि पातीराम आदिवासी पुत्र परमा आदिवासी उम्र 21 साल निवासी बेदमउ थाना रन्नौद ने बीते 2020 में एक 14 साल की नाबालिग किशोरी आ अपहरण के बाद उसके साथ रेप की बारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण,रेप और पोस्को एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर नयायालय में पेश किया था। जहां आरोपी को कुछ दिन पहले जमानत भी मिल गई थी।
बताया गया है कि बाल हितैषी न्यायालय ने इस मामले में आरोपी को दोषी करार देते हुए आजीवन कैद की सजा सुनाई थी। उसके बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया। उसके बाद आज युवक ने बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
बताया गया है कि लगभग 12 बजे अन्य कैदी जब बाथरूम करने गए तो पातीराम बाथरूम में फांसी पर लटका हुआ मिला है। यह आरोपी जेल की बैरक नंबर 1 में बंद था। जहां आरोपी ने सुसाईड करने के लिए बाथरूम के कुंदे में अपनी तौलिया लगाई थी। इस मामले की सूचना जेल प्रंबंधन ने पुलिस सहित मृतक के परिजनों को दी। मृतक पातीराम की लाश को पीएम हाउस में रखबा दिया है। अब युवक के परिजनोें का इंतजार किया जा रहा है।

पत्नि है प्रेग्नेंट
बताया गया है कि मृतक पातीराम आदिवासी शादीशुदा है और उसकी पत्नि प्रेग्नेंट है। बीते रोज उसका भाई जनवेद उससे मिलकर आया था। जनवेद ने बताया कि में उसको खाने पीने का सामान और कपड़े देकर आया था किसी भी प्रकार से लग रहा था कि वह ऐसा कोई कदम उठा लेगा। बस कह रहा था कि मेरी जमानत जल्दी से करा लेना। परंतु जमानत मिलने से पहले ही युवक फांसी पर झूल गया।
इनका कहना है
अन्य कैदी जब बाथरूम में गए तब देखा था कि पातीराम ने पंखे के सरिए से कपडे की रस्सी बनाकर फांसी लगा ली है। यह घटना लगभग 12 बजे की है। हमने परिजनों को सूचित कर दिया है। मामले की जांच भी कराई जा रही है।
रमेश आर्य,जेल अधीक्षक सर्किल जेल शिवपुरी।
