अवैध रेत उत्खनन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, पॉकलेन, दो डम्पर और ट्रैक्टर जब्त

कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार अवैध रेत उत्खनन पर सख्त कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने तहसील नरवर के ग्राम थरखेड़ा में बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है।
जानकारी के अनुसार, दिनांक 11 नवम्बर 2025 को तहसील नरवर के ग्राम थरखेड़ा से अवैध रेत उत्खनन की शिकायतें प्राप्त हुई थीं। इस पर अनुविभागीय अधिकारी करैरा (राजस्व), एमडीओपी करैरा, तहसीलदार नरवर, खनिज अधिकारी शिवपुरी एवं खनि निरीक्षक सोनू श्रीवास सहित राजस्व, खनिज एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने मौके पर कार्यवाही की।
संयुक्त टीम ने ग्राम बरखेडा में शिकायतित स्थल पर छापामार कार्यवाही के दौरान एक पॉकलेन मशीन (EX200), एक 12 चक्का डम्पर, एक 6 चक्का डम्पर तथा एक ट्रैक्टर ट्रॉली को अवैध रूप से रेत का उत्खनन एवं परिवहन करते हुए पकड़ा। सभी वाहनों को तत्काल जब्त कर थाना वाना अमोल पठा की सुरक्षा में अग्रिम कार्रवाई हेतु रखा गया है।
जांच के दौरान पाया गया कि यह अवैध उत्खनन एवं परिवहन कार्य छोटे राजा गुर्जर, महेंद्र गुर्जर पुत्र भरोसीलाल गुर्जर, धर्मेंद्र गुर्जर एवं देवेंद्र गुर्जर पुत्र मदन सिंह गुर्जर, निवासी ग्राम बरखेडा तहसील नरवर के द्वारा किया जा रहा था।
कार्यवाही के समय स्थल पर खनिज गढ्ढों में पानी भर जाने के कारण उत्खनित रेत की सटीक माप एवं मात्रा का आंकलन नहीं किया जा सका। टीम ने बताया कि शीघ्र ही पुनः स्थल पर माप कर उत्खनित खनिज की मात्रा का आकलन किया जाएगा तथा संबंधित आरोपियों के विरुद्ध कलेक्टर न्यायालय में अर्थदंड की कार्रवाई हेतु प्रकरण प्रेषित किए जाएंगे।
