1270383

शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

1270383

शिवपुरी जिले की बदरवास पुलिस ने नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म के सनसनीखेज मामले में तेजी दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक बदरवास थाना क्षेत्र का रहने वाला आरोपी जितेन्द्र उर्फ जीतू धाकड़ पुत्र जगदीश धाकड़, उम्र 19 नाबालिग बालिका को प्रेम प्रसंग और शादी का झांसा देकर बहलाफुसला कर जबलपुर भगा ले गया था। इस घटना की शिकायत पर पुलिस ने दिनांक 2 नवम्बर 2025 को अपराध क्रमांक 298/25 धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया था।

पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए 8 नवम्बर को नाबालिग को दस्तयाब किया और 9 नवम्बर को उसके बयान बाल कल्याण समिति, शिवपुरी के समक्ष दर्ज कराए। पीड़िता ने अपने बयानों में यह स्पष्ट किया कि आरोपी ने उसके साथ कई बार बलात्कार किया। इसके बाद पुलिस ने प्रकरण में धारा 87, 127(4), 115(2), 64(2) बीएनएस के साथ-साथ पॉक्सो एक्ट की धारा 5(एल)/6 और एससी-एसटी एक्ट की धारा 3(1)(डब्ल्यू)(i), 3(2)(5) का इजाफा किया।

पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर और एसडीओपी कोलारस संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक रोहित दुबे के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 10 नवम्बर को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त की गई।

आरोपी को आज मंगलवार न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *