1270309

फर्जी निवेश कंपनी जीटी ग्लोबल ट्रेवल मार्केटिंग लिमिटेड पर लाखों की धोखाधड़ी का आरोप, तीन आरोपी फरार

1270309

शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र में एक बार फिर ऑनलाइन निवेश के नाम पर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। रेल्वे स्टेशन रोड निवासी दुर्गेश ओझा सहित दर्जनों लोगों ने थाना कोलारस में शिकायत दर्ज कराई है कि जीटी ग्लोबल ट्रेवल मार्केटिंग लिमिटेड नामक कंपनी ने ज्यादा ब्याज और मुनाफे का लालच देकर उनसे लाखों रुपये की ठगी की है।

फरियादी दुर्गेश ओझा ने पुलिस को बताया कि करीब ढाई माह पहले लक्ष्मीनारायण धाकड़, राजू धाकड़ और वीरेन्द्र उर्फ वीरू धाकड़ नामक तीन लोगों ने उनकी दुकान किराए पर लेकर “जीटी कंपनी” का ऑफिस खोला था। इसके बाद इन लोगों ने प्रचार-प्रसार कर इलाके के निवेशकों को कम पैसे में ज्यादा रिटर्न का झांसा दिया।

आरोपियों ने दावा किया था कि कंपनी में अलग-अलग रकम पर दैनिक कमाई दी जाएगी –

1,800 रुपए की आईडी पर 60 प्रतिदिन

5,300 रुपए की आईडी पर 180 प्रतिदिन

16,800 रुपए की आईडी पर 608 प्रतिदिन

47,200 रुपए की आईडी पर 1,800 प्रतिदिन मिलने का लालच दिया गया।

फरियादी सहित कई लोगों ने लिंक के माध्यम से मोबाइल व फोनपे से रकम जमा की, पर कुछ समय बाद लिंक बंद कर दी गई और आरोपी फरार हो गए। शिकायत में बताया गया कि सिर्फ दुर्गेश ओझा और उनके परिवार के लोगों से ही 1,83,900 रुपये की ठगी की गई है, जबकि अन्य निवेशकों से भी इसी तरह से राशि ली गई।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने लक्ष्मीनारायण धाकड़, राजू धाकड़ और वीरेन्द्र उर्फ वीरू धाकड़ के खिलाफ धारा 318(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *