शराबी ट्रक ड्राइवर ने डायल 112 कार को रौंदा, दो पुलिसकर्मी घायल

शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात शराब के नशे में धुत्त ट्रक ड्राइवर ने डायल 112 की कार को जानबूझकर टक्कर मार दी। इस हादसे में डायल 112 में तैनात आरक्षक और पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज शिवपुरी में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार रात पड़ौरा चौराहा पर ट्रक क्रमांक NL 01 AH 8500 के ड्राइवर ने शराब के नशे में उपद्रव मचाया था। सूचना मिलने पर कोलारस थाना क्षेत्र की डायल 112 मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत कराया। इसके बाद ड्राइवर को चेतावनी देकर जाने दिया गया।
कुछ देर बाद रात करीब साढ़े 12 बजे, जब डायल 112 पड़ौरा चौराहा से कुछ किलोमीटर आगे झांसी की ओर एनएच-27 पर पहुंची, तभी वही ट्रक ड्राइवर सामने से आया और पुलिस वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।
इस दुर्घटना में तेंदुआ थाना में पदस्थ आरक्षक ओम सिंह और पायलट सूरज कुशवाह घायल हो गए। दोनों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मौके से ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ कोलारस थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
