तेज रफ्तार एसयूवी ट्रैक्टर ट्रॉली से भिड़ी, पति-पत्नी गंभीर घायल, कार सवार भी झांसी रेफर

शिवपुरी जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के पिछोर-दिनारा मार्ग पर सोमवार रात एक तेज रफ्तार एसयूवी कार अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्रॉली से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रॉली पलट गई और ट्रैक्टर पर सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं कार सवार एक युवक भी बुरी तरह घायल हुआ है। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया है।
जानकारी के अनुसार छितीपुर गांव का रहने वाला किसान केदार लोधी अपने खेत से मूंगफली की फसल भरकर अपनी पत्नी पवन लोधी के साथ गांव लौट रहा था। जब वे माता मंदिर के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार एसयूवी कार (UP 93 CJ 0596) ने ट्रैक्टर ट्रॉली में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से ट्रैक्टर का टायर फट गया और वह पलट गया। हादसे में दंपती गंभीर घायल हो गए।
कार में सवार चार लोगों में से कपूर लोधी निवासी कुचलोन घायल हो गया, जिसे झांसी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
सूचना मिलते ही दिनारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क पर पलटी ट्रॉली व कार को हटवाया। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए झांसी के अस्पताल में भर्ती कराया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
