1258567

रात में बसों पर सख्त निगरानी: RTO और ट्रैफिक टीम की बड़ी कार्रवाई, ओवरलोड और स्लीपर कोच बसों पर कसा शिकंजा

1258567

लगातार हो रही बस दुर्घटनाओं और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी के निर्देश पर सोमवार रात आरटीओ रंजना सिंह और ट्रैफिक प्रभारी रणबीर सिंह ने संयुक्त रूप से एनएच-46 पर ककरवाया क्षेत्र में देर शाम 6 से सघन जांच अभियान चलाया।

इस दौरान टीम ने रात में गुजरने वाली बसों और स्लीपर कोच बसों को रोककर उनकी गहन जांच की। जांच के दौरान ओवरलोड सवारी, परमिट शर्तों का उल्लंघन और सुरक्षा उपकरणों की कमी जैसी अनियमितताएं पाई गईं। ज्यादातर बसों में क्षमता से अधिक सवारी पाईं गई।

मौके पर ही 7 बसों पर कुल 16,000 का चालान किया गया। जिन बसों पर कार्रवाई की गई, उनके नंबर इस प्रकार हैं
MP33P-1124, MP33P-0912, MP33P-0426, MP33P-2178, MP33P-0172, MP33P-0609 और MP33P-1884

अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान हाल ही में हो रही बस दुर्घटनाओं को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। बसों के दस्तावेज, फिटनेस, अग्निशमन उपकरण, स्पीड गवर्नर और परमिट शर्तों की बारीकी से जांच की गई।

आरटीओ रंजना सिंह ने कहा कि परिवहन विभाग का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करना है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। वहीं, ट्रैफिक प्रभारी रणबीर सिंह ने कहा कि यातायात अनुशासन बनाए रखने और सड़क हादसों को रोकने के लिए यह अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *