बुजुर्ग महिला के साथ ठेकेदारों ने की धोखाधड़ी, आवास योजना के पैसे हड़पे, मांगने पर की मारपीट

शिवपुरी जिले की पोहरी जनपद के ग्राम बीलवरा की रहने वाली बुजुर्ग महिला गीताबाई वेवा सुरेश सहरिया के साथ दो ठेकेदारों ने जन मन आवास कुटीर योजना के नाम पर बड़ी धोखाधड़ी की है। पीड़िता का आरोप है कि उसे योजना के तहत आवास कुटीर स्वीकृत हुई थी, लेकिन निर्माण के नाम पर ठेकेदारों ने उससे दो किस्तों के कुल 1,15,000 रुपये निकलवा लिए और अब तक झोपड़ी तक नहीं बनाई।
गीताबाई ने बताया कि जब उन्होंने पैसे लौटाने और कुटीर निर्माण की मांग की, तो ठेकेदारों ने न सिर्फ मारपीट की बल्कि जान से मारने की धमकियां भी दीं। आरोपियों में भूपसिंह आदिवासी निवासी बीलवरा और दामो जाटव निवासी बमरा शामिल हैं।
पीड़िता ने बताया कि ठेकेदार उसकी रिश्तेदार की मोटरसाइकिल भी उठा ले गए। अब वह अपनी टूटी झोपड़ी में पड़ोसियों के सहारे रहने को मजबूर हैं।
गीताबाई का कहना है कि पोहरी थाना पुलिस ने उसकी शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं की। उल्टा गांव के सरपंच और सचिव उसे धमका रहे हैं कि यदि ज्यादा शिकायतें कीं तो उन्हें जेल भेज दिया जाएगा।
अब इस बुजुर्ग महिला ने कलेक्टर और एसपी शिवपुरी से न्याय की गुहार लगाते हुए मांग की है कि ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई कर उसकी आवासीय कुटीर की रकम 1,15,000 रूपये वापस दिलाई जाए, ताकि वह अपना घर बनवा सके और सम्मानपूर्वक जीवन जी सके।
