पत्नी और बच्चों के घर से बाहर रहने के दौरान युवक ने फांसी लगाकर दी जान, जिला अस्पताल में डॉक्टर ने किया मृत घोषित

शिवपुरी जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के मानपुर गांव में सोमवार सुबह एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन जब उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टर ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार 27 वर्षीय ध्यान सिंह आदिवासी ने सोमवार सुबह अपने ही घर में साड़ी के फंदे से फांसी लगा ली। घटना उस समय हुई जब उसकी पत्नी और बच्चे शौच के लिए घर से बाहर गए हुए थे। लौटने पर उन्होंने देखा कि दरवाजा अंदर से बंद है। किसी तरह दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे तो ध्यान सिंह का शव फंदे पर लटका हुआ मिला।
घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिस पर सिरसौद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू की। शव को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।
