1239774

झिरना मंदिर प्रकरण में नया मोड़: सर्वसमाज रिटायर्ड DSP के समर्थन में उतरा, रैली निकालकर SP को सौंपा ज्ञापन

1239774

शिवपुरी में झिरना मंदिर विवाद में रविवार को नया मोड़ आ गया। रिटायर्ड डीएसपी सुरेश सिंह सिकरवार के समर्थन में सर्वसमाज के हजारों लोग सड़कों पर उतर आए। दो बत्ती चौराहा स्थित चिंता हरण हनुमान मंदिर पर एकत्र होकर लोगों ने रैली के रूप में एसपी ऑफिस पहुंचकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।

रैली में क्षत्रिय महासभा, लोकल ट्रक ऑपरेटर यूनियन, व्यापारी वर्ग और ग्रामीण अंचल के लोगों सहित सर्वसमाज के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में शामिल रहे। ज्ञापन में कहा गया कि रिटायर्ड डीएसपी सुरेश सिंह सिकरवार पर दर्ज एफआईआर झूठी और भ्रामक है, जो झिरना मंदिर के पुजारी बलराम उर्फ लक्ष्मण दास उर्फ कम्मो गुर्जर द्वारा राजनीतिक दबाव में दर्ज कराई गई।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि जिस दिन का विवाद बताया जा रहा है, उस दिन फरियादी स्वयं सिकरवार के महल कॉलोनी स्थित घर पर आया था, जहां उसे ससम्मान बैठाकर चाय-पानी कराया गया। पूरा घटनाक्रम घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड है।

सर्वसमाज ने आरोप लगाया कि झिरना के पुजारी का आपराधिक इतिहास रहा है। वह पूर्व में SAF जवान की हत्या के मामले में जेल की सजा काट चुका है और राजेंद्र गुर्जर गैंग से जुड़ा रह चुका है। साथ ही, उसने मंदिर पर बलपूर्वक कब्जा कर शासन की अनुमति के बिना अवैध निर्माण कराए हैं और मंदिर परिसर में व्यावसायिक गतिविधियां चला रहा है।

ज्ञापन में यह भी कहा गया कि पुजारी ने अपने प्रभाव और राजनीतिक संपर्कों का उपयोग करते हुए रेंजर माधव सिंह सिकरवार के पिता के खिलाफ झूठा मामला दर्ज कराया, ताकि प्रशासन पर दबाव बनाया जा सके।

सर्वसमाज ने थाना सतनवाड़ा में दर्ज प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि सच्चाई सामने लाकर निर्दोष अधिकारियों को न्याय दिया जाए।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *