swatantra shivpuri 2

लाईनमैन ने खंबे पर तार जोडने अधैड को चढा दिया, मौत, विभाग बोला हमारा कोई संबंध नहीं…

swatantra shivpuri 2

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के ग्राम बैहटा में एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 55 वर्षीय रिमना शर्मा के रूप में हुई है। घटना मंगलवार की है। रिमना के बेटे रविन्द्र शर्मा ने बताया कि वह खेत पर चारा लेने गए थे। दोपहर में उनके पिता ने फोन कर पावर हाउस पड़ौरा छोड़ने को कहा। वह पिता को गांव की पुलिया तक छोड़कर खेत चले गए।

कुछ समय बाद रिश्तेदार सोनू शर्मा ने सूचना दी कि निवोदा गांव के पास रिमना शर्मा को करंट लग गया है। वे बिजली के खंभे पर लटके हुए हैं। मौके पर पहुंचने पर रिमना शर्मा को तारों में उलझा हुआ पाया गया। ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतारा गया।

कर्मचारी अक्सर उन्हें काम के लिए बुलाते थे- बेटा
बेटे ने बिजली विभाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि उनके पिता को बिजली का काम आता था। विभाग के कर्मचारी अक्सर उन्हें काम के लिए बुलाते थे। सोमवार को भी कर्मचारियों ने बुलाया था और काम के दौरान यह हादसा हुआ।

विभाग से कोई संबंध नहीं- सहायक अभियंता
बिजली विभाग के सहायक अभियंता अशोक मंगल ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि मृतक का विभाग से कोई संबंध नहीं था। बिजली लाइन से छेड़छाड़ के दौरान हादसा हुआ है। कोलारस थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *