तात्याटोपे समाधि स्थल के पास आग से झुलसे साधु की उपचार के दौरान मौत

शिवपुरी। बीते रोज शहर के तात्याटोपे समाधि स्थल के पास आग तापते समय एक साधु की आग की चपेट में आ जाने 70 प्रतिशत जलने के बाद आज उनकी उपचार के दौरान जिला चिकित्सालय में मौत हो गई। इस साधु को वहां से गुजर रहे दो छात्रों ने आग से बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया था। परंतु उनकी मेहनत व्यर्थ गई और आज उस साधु की उपचार के दौरान मौत हो गई।
विदित हो कि लोहा देवी गांव का रहने वाला खेरू बाबा आज तात्या टोपे समाधि स्थल के पास कुछ लोगों के साथ आग से ताप रहा था। इसी दौरा साधु की धोती ने आग पकड़ ली। जिससे साधु बुरी तरीके से आग में झुलसने लगा, मौके पर मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे। इसी दौरान SSC की तैयारी कर रहे 2 छात्र दीपक शर्मा और शिवालय अग्रवाल इसी रोड से गुजर रहे थे। दोनों की नजर आग से झुलसते साधु पर पड़ी। दोनों ने मिलकर पहले साधु की धोती में लगी आग को बुझाया और उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां आज सुबह साधु जिंदगी की जंग हार गया।