Picsart 25 09 21 17 15 59 543

यातायात व्यवस्था को लेकर ABVP का धरना, पुलिस मुर्दाबाद के नारे

Picsart 25 09 21 17 15 59 543

शिवपुरी। शहर की अव्यवस्थित यातायात व्यवस्था को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने शनिवार को यातायात थाने पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चेतावनी दी कि यदि हालात नहीं सुधरे तो पूरे शहर में पुलिस के पुतले जलाए जाएंगे।

एबीव्हीपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि शहर के प्रमुख मार्गों माधव चौक, गुरुद्वारा चौराहा, कोर्ट रोड, राजेश्वरी रोड, झांसी तिराहा, पुरानी शिवपुरी तथा पुराने-नए बस स्टैंड पर रोजाना जाम लगता है। इसके बावजूद यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव ध्यान नहीं दे रहे।

विद्यार्थी परिषद ने आरोप लगाया कि चालानी कार्रवाई के नाम पर जनता से वसूली की जा रही है, जबकि शहर की सड़कों पर जाम और अव्यवस्था का समाधान नहीं हो रहा। परिषद ने साफ कहा कि पहले यातायात व्यवस्था दुरुस्त की जाए, उसके बाद ही चालानी कार्रवाई उचित होगी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *