Picsart 25 09 20 20 19 34 850

नेता मे अपनी पत्नी को फावड़ से उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार

Picsart 25 09 20 20 19 34 850

शिवपुरी। थाना मायापुर पुलिस ने पत्नि की हत्या के आरोपी नेतराम उर्फ नेता आदिवासी को मात्र 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, सूचनाकर्ता बहादुर आदिवासी निवासी ग्राम गुरूकुदवाया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 19 अगस्त 2025 को उसके चाचा नेतराम आदिवासी ने मामूली बात पर चाची कुसुम बाई आदिवासी से विवाद कर लिया। रोटी मांगने पर हुए विवाद में नेतराम ने गाली-गलौज शुरू की, जिसका विरोध करने पर उसने चाची कुसुम बाई के सिर पर फावड़े की मूंद से वार कर दिया। सिर पर गंभीर चोट लगने से कुसुम बाई खून से लथपथ होकर गिर पड़ीं और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

घटना की सूचना पर थाना मायापुर में अपराध क्रमांक 191/25 धारा 296, 103(1) बीएनएस का प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले और एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मायापुर नीतू सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी नेतराम (45) पुत्र किशोरा आदिवासी निवासी ग्राम गुरूकुदवाया मजरा गुजरा थाना मायापुर को 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर न्यायालय पिछोर में पेश किया।

सराहनीय भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मी:
निरीक्षक नीतू सिंह, उपनिरीक्षक अजय पटेल, सउनि प्रताप सिंह गुर्जर, सउनि शेख मेहबूब, प्रधान आरक्षक ऊधम सिंह भिलाला, प्रधान आरक्षक सुरेन्द्र राय, आरक्षक सर्वेश शर्मा, आरक्षक चन्द्रभान सिंह, आरक्षक रवि लोधी, आरक्षक मुरारीलाल अटारिया तथा आरक्षक राजवीर सिंह पवैया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *