गोवर्धन से शिवपुरी भिक्षा मांगने आए साधु संतों की पिकअप में अचानक लगी आग, कूंदकर बचाई जान, पिकअप राख

नरवर। खबर जिले के नरवर थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव से आ रही है। जहां आज गोवर्धन से भिक्षा मांगने आए साधुओं की पिकअप बाहन हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में पिकअप वाहन जलकर राख हो गया। गनीमत रही की आग को देखकर साधुओं ने पिकअप से छलांग लगा दी। जिससे उनकी जान बच गई।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के गिरिराज जी गोवर्धन के रहने वाले 5 संत अपने पिकअप लोडिंग वाहन से शिवपुरी जिले के नरवर तहसील पहुंचे थे। संत रामदास महाराज ने बताया कि वह गांव-गांव जाकर भिक्षा में धान की फसल मांगने का कार्य कर रहे थे। वह साल धान की फसल की कटाई के समय नरवर तहसील क्षेत्र में आते रहते थे।
साधु संतों जब सिमरिया गांव से होकर जा रहे थे। इसी दौरान पिकअप में शार्ट-सर्किट की वजह से आग भड़क गई। आनन फानन में आग देखकर साधु-संत पिकअप से कूद गए और अपनी जान बचाई। इस दौरान पिकअप धू-धूकर जलने लगा, इसमें करीबन 15 से 20 क्विंटल धान भरी थी। इस हादसे में साधुओं की बमुश्लिक जान बच सकी।