पति-पत्नी ने साथ किया रक्तदान, कहा– पितृपक्ष में सर्वोपरि दान है रक्तदान

शिवपुरी/कोलारस। उप स्वास्थ्य केंद्र कोलारस में गुरुवार को प्रधानमंत्री मातृत्व स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत “स्वस्थ नारी-स्वस्थ परिवार” की संकल्पना को साकार करने हेतु रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में शिवपुरी जिला एवं कोलारस अंचल का पूरा चिकित्सक अमला, महिला एवं बाल विकास की सहायिकाएं व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रक्तदान शिविर में नेशनल ब्लड यूनिट वाहन द्वारा इच्छुक व्यक्तियों से आवेदन लेकर रक्तदान कराया गया। इस दौरान 17 लोगों ने रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस पुनीत कार्य में कोलारस के एडवोकेट विवेक व्यास और उनकी पत्नी प्रियंका व्यास ने भी साथ में रक्तदान कर विशेष उदाहरण प्रस्तुत किया। विवेक व्यास ने कहा कि “पितृपक्ष में रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं हो सकता, इसी कारण हमने पति-पत्नी मिलकर रक्तदान किया है।”
रक्तदान शिविर की संपूर्ण व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित की गईं। अस्पताल प्रबंधन पूरी मुस्तैदी से सक्रिय रहा, जिससे किसी भी रक्तदाता को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा।