IMG 20250918 WA0058

20 सितम्बर को होगी मूलभूत साक्षरता परीक्षा, प्रश्नपत्रों सहित सामग्री का वितरण

IMG 20250918 WA0058

शिवपुरी। उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में 15 वर्ष से अधिक आयु के निरक्षरजनों को नवसाक्षर बनाने का कार्य जारी है। इसके लिए गांव-गांव में सामाजिक चेतना केन्द्र संचालित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में 20 सितम्बर को जिलेभर के निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता मूल्यांकन परीक्षा आयोजित की जाएगी।

जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी दफेदार सिंह सिकरवार ने जानकारी दी कि परीक्षा सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। इस दौरान परीक्षार्थी अपनी सुविधा के अनुसार तीन घंटे का समय लेकर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। शिवपुरी जिले के आठों विकासखण्डों में 26 हजार 500 नवसाक्षरों को परीक्षा में शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है।

जिला प्रौढ़ शिक्षा समन्वयक हरीश शर्मा ने बताया कि परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसी क्रम में सहायक अरविंद शर्मा सहित टीम द्वारा परीक्षा आयोजन से संबंधित सामग्री एवं प्रश्नपत्रों का वितरण किया गया।

मॉनीटरिंग अधिकारी नियुक्त
सीईओ जिला पंचायत हिमांशु जैन द्वारा परीक्षा की मॉनीटरिंग के लिए जिला, विकासखण्ड एवं संकुल स्तर पर अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। प्रत्येक निरीक्षणकर्ता को पाँच-पाँच सामाजिक चेतना केन्द्रों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

विकासखण्डवार लक्ष्य
बदरवास – 5000
करैरा – 4000
खनियांधाना – 2500
कोलारस – 3000
नरवर – 2000
पिछोर – 3000
पोहरी – 5000
शिवपुरी – 2000

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *