जिला अस्पताल का नाम होगा राजमाता माधवीराजे सिंधिया के नाम पर

शिवपुरी। जिला पंचायत की साधारण सभा का आयोजन बुधवार को पंचायत प्रशिक्षण संस्थान क्रमांक-26 कोटी पर किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव ने की। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सदस्यगण, विधायक प्रतिनिधि एवं जिले के प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।
सभा में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। सर्वसम्मति से जिला अस्पताल का नाम दिवंगत राजमाता माधवीराजे सिंधिया के नाम पर रखने का प्रस्ताव पारित हुआ।
अध्यक्ष नेहा यादव ने निर्देश दिए कि इस वर्ष अधिक वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त आंगनबाड़ी भवन, स्कूल, पुलिया और सड़क जैसे निर्माण कार्यों को चिन्हित कर विभागवार 7 दिवस में रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।
इसी प्रकार ऐसे ग्राम और मजरे-टोले, जिनकी जनसंख्या कम से कम 100 है और जो अब तक सड़क से नहीं जुड़े हैं, उनके प्रस्ताव सभी जिला पंचायत सदस्य 7 दिवस में प्रस्तुत करें, ताकि शासन को सड़क निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजे जा सकें।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना चरण-4 के तहत 250 और 500 से अधिक जनसंख्या वाले संपर्कविहीन टालों को जोड़ने हेतु चिन्हित 210 सड़कों का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश महाप्रबंधक प्रधानमंत्री सड़क को दिए गए।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि शिवपुरी जिले में इस वर्ष अधिक वर्षा से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत शत-प्रतिशत आवास स्वीकृत किए जाएं, जिससे बेघर हुए लोगों को शीघ्र पक्का मकान मिल सके।