04848b66 61ce 450b 9cbc 970690dfd023 1758098350615

टायर फटने से पलटा मिनी लोडिंग वाहन, बदरवास युवक की मौत

04848b66 61ce 450b 9cbc 970690dfd023 1758098350615

शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार को गांधी पेट्रोल पंप के समीप एक मिनी लोडिंग वाहन हादसे का शिकार हो गया। वाहन का टायर अचानक फट जाने से गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में बदरवास निवासी रवि राठौर की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, वाहन में फल-फ्रूट भरे हुए थे जिन्हें रवि राठौर अपने साथी कल्ला रजक व अन्य दो लोगों के साथ बदरवास ले जा रहे थे। इसी दौरान टायर फटने से वाहन का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी पलट गई।

प्रत्यक्षदर्शी कल्ला रजक ने बताया कि हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर कोलारस थाना प्रभारी रवि चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और वाहन को सीधा कर रवि राठौर को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है तथा वाहन चालक की तलाश जारी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *