9 माह की प्रेग्नेंट रानी को सास ससुर ने बेेरहमी से पीटा,पुलिस भी नहीं सुन रही

शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के पास अपनी फरियाद लेकर आई एक महिला ने अपने चचिया सास और ससुर पर बेरहमी से मारपीट कर दी। इस मामले की शिकायत पीडिता ने पुलिस अधीक्षक से की। जहां पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के बाद कार्यवाही की बात कही।
जानकारी के अनुसार रानी लोधी पत्नी जयकुमार लोधी निवासी ग्राम भौंती ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देते हुए बताया है कि वह 9 माह की गर्भवती है और उसके चचिया ससुर मेहरबान लोधी पुत्र कम्बोजा लोधी एवं मेहरबान लोधी और जीतेन्द्र लोधी द्वारा मेरे साथ बेबजह गाली त व मारपीट की महिला ने बताया कि पति मजदूर का करते हैं और वह मजदूरी के लिए सुबह से ही निकल हैं तथा मेरे ससुर विकलांग व्यक्ति हैं और घर से नहीं निकल पाते हैं जिसके चलते चचिया ससुर मेहरबान लोधी और उसके लड़के महेंद्र और जितेंद्र लोधी ने गाली गलौज कर मारपीट कर दी है।
महिला ने बताया कि 6 नवंबर को शिकायती आवेदन थाने में दिया था इसके बाद धमकी देकर राजीनामा करवा लिया 15 नवंबर को शाम 7 बजे अपने घर पर अकेली थी तभी मेहरबान लोधी और उसके लड़के महेंद्र और जीतेंद्र लोधी लाठी कुल्हाड़ी लेकर आए और गालियां देने लगे जब विरोध किया तो बेरहमी से मारपीट कर दी महिला के शरीर पर चोट आई हैं महिला ने बताया कि उसके पेट में बच्चा रहा है उसे भी खतरा बना हुआ है पीडिता ने पुलिस अधीक्षक से आरोपीयों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।