1ffe17fc 2300 4d94 8da2 5cfadbf918ee 1757910800311

शिवपुरी में बड़ा हादसा टला: रेत से भरा डंपर पुलिया पर पलटा, ड्राइवर बाल-बाल बचा

1ffe17fc 2300 4d94 8da2 5cfadbf918ee 1757910800311

शिवपुरी। जिले के पोहरी अनुविभाग के बमरा-गुड़ा मार्ग स्थित भौरई पुलिया पर सोमवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां रेत से भरा एक डंपर अचानक पलट गया। डंपर का एक हिस्सा पुलिया में धंस गया और वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

स्थानीय ग्रामीण रवींद्र वशिष्ठ और धर्मेंद्र परिहार ने मौके पर पहुंचकर तत्काल ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाला। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई, वरना बड़ा नुकसान हो सकता था। जानकारी के अनुसार डंपर शिवपुरी से पोहरी जनपद पंचायत के ग्राम दौरानी जा रहा था, जहां आवास निर्माण कार्य के लिए रेत पहुंचाई जा रही थी।

हादसे के बाद भौरई पुलिया बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। अब इस मार्ग पर केवल दोपहिया वाहनों की आवाजाही जारी है, जबकि अन्य वाहनों का आना-जाना पूरी तरह रोक दिया गया है।

ग्रामीणों का कहना है कि पुलिया पहले से ही जर्जर हालत में थी, लेकिन इसकी मरम्मत पर कभी ध्यान नहीं दिया गया। पुलिया क्षतिग्रस्त होने से आसपास के कई गांवों के लोगों को अब आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *