file 0000000063f8622f8184bce814b9c6d5

अवैध शराब बेचते और सट्टा खिलाते शुशील व सलामुद्दीन को TI कृपाल सिंह राठौड़ ने दबोचा

file 0000000063f8622f8184bce814b9c6d5

शिवपुरी। कोतवाली थाना पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए अवैध शराब का विक्रय करने और अवैध सट्टा खिलाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले और नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में टीआई कृपाल सिंह राठौड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई।

टीम ने 10 सितंबर को कार्रवाई करते हुए पुराने रेलवे स्टेशन के पास खुड़ा से आरोपी सुशील धाकड़ पुत्र अशोक धाकड़ (39), निवासी शक्तिपुरम खुड़ा को 30 क्वार्टर देशी प्लेन शराब (कीमत ₹3000) अवैध रूप से बेचते पकड़ा। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।

इसी दौरान पुलिस ने अनाज मंडी टीनशेड के पास से आरोपी सलामुद्दीन खांन उर्फ बंटी पुत्र इमामुद्दीन खांन (40), निवासी विवेकानंद कॉलोनी शिवपुरी को सट्टा खिलाते हुए गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ सट्टा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक कृपाल सिंह राठौड़, प्रआर संतोष बैस, गजेन्द्र परिहार, अवतार सिंह, अजय यादव और बृजेश जादौन की सराहनीय भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *