पिछोर को सिंधिया की बड़ी सौगात : 4 विद्युत उपकेंद्र और 930 करोड़ की सड़क परियोजनाएं

शिवपुरी। केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री तथा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा क्षेत्र को कई विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने ग्राम गरेठा में ₹2.19 करोड़ की लागत से बने नवीन 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र का लोकार्पण किया। इसके साथ ही ग्राम चमरौआ में ₹2.19 करोड़, मुहासा में ₹2.67 करोड़ और पिपरा में ₹1.46 करोड़ की लागत से बनने वाले विद्युत उपकेंद्रों का भूमिपूजन किया।इन चारों उपकेंद्रों से लगभग 102 ग्रामों को लाभ मिलेगा और क्षेत्र की बिजली समस्या काफी हद तक दूर होगी।
किसानों और विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ
सिंधिया ने कहा कि वर्ष 2000 में किसानों को रात 12 बजे के बाद ही बिजली मिलती थी, वह भी मोटर चलाने लायक नहीं होती थी। आज स्थिति बदल चुकी है। अब किसानों को अंधेरे में सिंचाई नहीं करनी पड़ेगी और बच्चों को मिट्टी के तेल के दीये में पढ़ाई नहीं करनी होगी।
उन्होंने कहा कि पिछोर में अब तक 7 उपकेंद्र और पूरे गुना-शिवपुरी क्षेत्र में 18 उपकेंद्र स्थापित किए गए हैं। गरेठा उपकेंद्र से मिलने वाले लाभ को देखकर पंजाब के ग्रामीण भी ईर्ष्या करेंगे।
930 करोड़ की सड़क परियोजनाएं
सिंधिया ने बताया कि पिछोर-करैरा सड़क के लिए ₹525 करोड़ और दिनारा-चंदेरी सड़क के लिए ₹410 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं। यानी पिछोर क्षेत्र को कुल ₹930 करोड़ की सड़क परियोजनाओं का लाभ मिलेगा। इसके अलावा केन-बेतवा लिंक परियोजना से 8 लाख हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी, जिसमें शिवपुरी जिले का लगभग 10% हिस्सा शामिल है।
ऊर्जा मंत्री और विधायक ने सराहा
इस मौके पर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एवं प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि सिंधिया केवल नेता नहीं बल्कि परिवार के मुखिया की तरह जनता के बीच रहते हैं।
विधायक प्रीतम लोधी ने कहा कि पिछोर विधानसभा को 4 उपकेंद्रों की सौगात मिलने से विकास की रफ्तार और तेज होगी। उन्होंने सिंधिया से क्षेत्र के लिए रेलवे की सौगात की भी मांग की।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष जसवंत जाटव, पूर्व मंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा, कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर, सीईओ हिमांशु जैन, एसडीएम ममता शाक्य सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे।