Picsart 25 09 08 14 25 16 630

पेट की जमीन पर पहरा, सहरिया समुदाय बोला-भूखों मर जाएंगे, कलेक्टर से गुहार

Picsart 25 09 08 14 25 16 630

शिवपुरी। जिले के पाडरखेड़ा गंजीपुरा क्षेत्र के सहरिया समुदाय ने शनिवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अपनी खेती की जमीन पर हो रहे बाउंड्री निर्माण को रोकने की मांग की।

ग्रामीणों ने बताया कि वे पिछले 40 वर्षों से पाडरखेड़ा तालाब के पास की जमीन पर खेती कर रहे हैं और यही उनकी आजीविका का एकमात्र साधन है। इस जमीन पर बाउंड्री निर्माण शुरू होने से उनकी खेती प्रभावित हो रही है, जिससे परिवारों के सामने विस्थापन और भुखमरी का संकट खड़ा हो गया है।

सहरिया परिवारों ने कलेक्टर से आग्रह किया कि बाउंड्री निर्माण उनकी खेती वाली जमीन को छोड़कर किया जाए, ताकि वे बिना किसी रुकावट के खेती जारी रख सकें और उनका जीवन-यापन सुचारू रूप से चलता रहे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *