सिंधिया के आगमन से पहले ऊर्जा मंत्री तोमर संभालेंगे व्यवस्थाओं की कमान, 8 सितम्बर को करेंगे शिवपुरी दौरा

शिवपुरी। मध्यप्रदेश शासन के ऊर्जा मंत्री एवं शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर 8 सितम्बर को शिवपुरी जिले का दौरा करेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सूत्रों के अनुसार सिंधिया के दौरे से पहले व्यवस्थाओं की निगरानी की जिम्मेदारी प्रशासन ने ऊर्जामंत्री के माध्यम से सुनिश्चित की है।
निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर 8 सितम्बर को सर्किट हाउस से प्रस्थान कर सुबह 10 बजे मनियर वार्ड क्रमांक 12 का भ्रमण करेंगे। इसके बाद वे क्रमशः वार्ड 26 और 39 का दौरा करेंगे। दोपहर 12 बजे कलेक्टर कार्यालय में बैठक करेंगे और अपराह्न 4 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
Advertisement