नरेन्द्र नगर में चोरों का आतंक: दो घरों को बनाया निशाना, जेवर-नकदी पार

शिवपुरी। शहर के फिजिकल थाना क्षेत्र के नरेन्द्र नगर में शनिवार रात चोरों ने एक ही पैटर्न पर दो घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर खिड़कियां उखाड़कर घरों में घुसे और कमरों को बाहर से बंद कर अलमारियों से नकदी व जेवरात लेकर फरार हो गए।
पहली वारदात विवेक राठौर के घर पर हुई, जहां चोर करीब 12 तौला सोना, ढाई किलो चांदी और 80 हजार रुपए नकद ले गए। दूसरी घटना नीरू तोमर के घर पर हुई, जहां से चोरों ने 20 हजार रुपए नकद और सोने के गहने चोरी किए। दोनों ही मामलों में घरवालों को बाहर से कुंडी लगाकर बंद कर दिया गया।
सूचना मिलते ही फिजिकल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की मदद से जांच शुरू कर दी है।
Advertisement