एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा ने किया बामोरकलां थाने का औचक निरीक्षण, रात्रि गश्त का लिया जायजा

शिवपुरी। अपराधों की रोकथाम और अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए पुलिस द्वारा रात्रि गश्त को लगातार मजबूत किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार देर रात एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा ने बामोरकलां थाने का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान एसडीओपी ने थाने में दर्ज रजिस्टरों की जांच की और आवश्यक टिप्स अंकित किए। हवालात खाली पाई गई। मौके पर बुलाए जाने पर थाना प्रभारी भी उपस्थित हुए। निरीक्षण के दौरान आरक्षक सुनील योगी ड्यूटी पर तैनात मिले।
थाने में लगे 13 कैमरों में से 11 चालू पाए गए। वहीं रात्रि गश्त पर मौजूद आरक्षक हरिकृष्ण जाट को सतर्कता और मुस्तैदी से गश्त करने के निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में जिलेभर में रात्रि गश्त और थाना निरीक्षण की कार्यवाहियां निरंतर जारी हैं, ताकि अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सके।