20250905 195641

शिवपुरी पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई: 6.21 करोड़ की चरस बरामद, कुख्यात तस्कर गिरफ्तार

20250905 195641

शिवपुरी। थाना देहात पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए 30 किलो 295 ग्राम चरस जब्त की है। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 6 करोड़ 21 लाख 60 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस ने मौके से आरोपी संदीप सिंह सिख (38 वर्ष), निवासी रमतला कोलारस को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कोटा-झांसी फोरलेन पर मझेरा गांव के पास एक व्यक्ति चरस बेचने की फिराक में खड़ा है। थाना प्रभारी देहात निरीक्षक जितेन्द्र मावई की अगुवाई में टीम ने दबिश दी और आरोपी से दो बैगों में भरी 60 पैकेट चरस तथा एक कार जब्त की।

पकड़े गए आरोपी संदीप सिंह सिख का आपराधिक इतिहास भी खंगाला गया, जिसमें सामने आया कि वह पहले भी अफीम और अवैध शराब कारोबार में गिरफ्तार हो चुका है। उसके खिलाफ कोलारस और गुना जिले में कई प्रकरण दर्ज हैं। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने यह चरस लखनऊ निवासी ट्रक मालिक मोहन ठाकुर से मंगवाई थी।

पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि अभियान के तहत वर्ष 2025 में अब तक जिले में कुल 10.55 करोड़ रुपये मूल्य के नशीले पदार्थ जब्त किए जा चुके हैं। इनमें चरस, स्मैक, गांजा, अफीम, डोडाचूरा और शराब शामिल हैं।

इस उल्लेखनीय कार्यवाही में थाना देहात पुलिस टीम के निरीक्षक जितेन्द्र मावई, सउनि विनोद सिंह गुर्जर सहित कई जवानों की सराहनीय भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *