रस्सी के सहारे छत पर चढे चोर,छत का जाल काट दिया: CCTV में कैद चोर

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के एसपी कोठी के पास से आ रही है। जहां एक घर को चोरों ने निशाना बनाते हुए चोरी की बारदात को देने का प्रयास किया। इस दौरान चोर रस्सी के सहारे घर में चढे और छत का जाल काटकर चोरी की घटना को अंजाम देने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन तभी घर के सदस्य जाग गए और चोरों ने दोड लगा दी। चोरों की यह पूरी घटना सीसीटीव्ही में कैद हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार बीते रात एसपी कोठी के पास हाथी खाना क्षेत्र में संतोष गुप्ता व उनकी पत्नी मोनिका गुप्ता घर में सोए हुए थे कि अचानक रात 1 बजे घर की छत से कटर से लोहे की काटने की आहट सुनाई दी। संतोष ने इसकी सूचना तत्काल शक्तिपुरम में रहने वाले अपने भाई राहुल गुप्ता को दी।

जैसे ही राहुल गुप्ता अपने छोटे भाई के घर पहुंचा तो वाहन की आहट सुनकर चोर छत से कूदकर भाग निकले। दोनों भाइयों ने जब छत पर जाकर देखा तो छत का जाल कटा हुआ था। जहां से चोरों द्वारा मकान के भीतर घुसने का प्रयास किया जा रहा था। लेकिन घर के सदस्यों के जागने के कारण चोरों का चोरी की वारदात को दिया जाने वाला प्रयास असफल रहा।

घर में लगे सीसीटीवी को जब जांचा गया तो उसमें तीन चोर रस्सी के सहारे एक-एक करके मकान के छत से उतरते हुए दिखाई दिए चोरों के पास औजारों से भरा हुआ एक बैग भी था जिसे लेकर चोर साथ फरार हो गए। राहुल गुप्ता ने बताया कि इससे पहले भी चोर 4 बार चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं इसकी शिकायत पहले भी सिटी कोतवाली में दर्ज कराई जा चुकी है और बीते रात्रि चोरों ने एक बार फिर चोरी की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया है। इसकी शिकायत मय सीसीटीवी वीडियो के साथ सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *