23 बर्षीय नवविवाहिता ने वीडियो बनाकर किया सुसाईड, पति सहित 9 पर FIR

पोहरी। पोहरी थाना क्षेत्र के ग्राम परीछा में 23 वर्षीय नवविवाहिता ने चरित्र पर लांछन और दहेज प्रताड़ना से आहत होकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पति समेत 9 ससुरालीजनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार ग्राम परीछा निवासी बीनू यादव पत्नी प्रशांत यादव ने 19 अगस्त को क्रेशर गड्ढे में कूदकर जान दे दी थी। आत्महत्या से पहले उसने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था। घटना के बाद पुलिस ने शव का पीएम कराकर मर्ग कायम किया।
विवेचना के दौरान मायके पक्ष ने बताया कि बीनू की शादी 22 अप्रैल 2019 को कस्बा थाना बारां (राजस्थान) निवासी सुघर सिंह यादव के पुत्र प्रशांत यादव से सामूहिक कन्यादान महायज्ञ में हुई थी। शादी के एक साल बाद से ही पति और ससुरालजन उसे दहेज के लिए परेशान करने लगे थे। परिजनों का कहना है कि ससुराल पक्ष चरित्र पर भी सवाल उठाता और बदनाम करता था। इन्हीं प्रताड़नाओं से दुखी होकर बीनू ने यह कदम उठाया।
पुलिस ने पति प्रशांत यादव सहित सास-ससुर और अन्य कुल 9 लोगों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच में ले लिया है।