सहाब! 10 माह से बेतन नहीं मिल रहा,BCM भी नहीं सुन रहे, कर्जा ले लेकर परेशान है बेतन दिलाओ

करैरा। खबर जिले के करैरा अनुविभाग के अमोला क्षेत्र से आ रही है। जहां दो आशा कार्यकर्ताओं ने आज मंगलबार को आयोजित जनसुनवाई में बेतन नहीं मिलने को लेकर बीसीएम पर सुनवाई नहीं करने और 10 माह की बेतन देने की गुहार लगाई है। आशा कार्यकर्ताओं ने बताया है कि उनपर बेतन नहीं मिलने से कर्जा हो गया है। जिससे वह परेशान है। इस मामले की शिकायत पर कलेक्टर ने मामले की जांच के बाद कार्यवाही की बात कही।

जानकारी के अनुसार आज जनसुनवाई में आई आशा कार्यकर्ता मंजेश लोधी पत्नी रजवेंद्र लोधी नया अमोला क्रमांक 3 ने बताया कि वह अमोला क्रमांक 3 की रसोई की आंगनवाड़ी में आशा कार्यकर्ता के पद पर पदस्थ हैं आशा कार्यकर्ता वर्षा लोधी पत्नी सुंदर लोधी नया अमोला क्रमांक 2 की आंगनबाड़ी केंद्र पर आशा कार्यकर्ता के पद पर पदस्थ हैं। दोनों आशा कार्यकर्ताओं ने बताया कि वह फरवरी 2022 से उप स्वास्थ्य केंद्र अमोला पर लगातार कार्य कर रही हैं इसके बावजूद उन्हें आज तक वेतन नहीं उपलब्ध कराया गया है।

दोनों आशा कार्यकर्ताओं ने बताया कि उनके द्वारा पंचायत की ओर से ठहराव प्रस्ताव बनवाकर बीएमओ करैरा के लिए पंचायत की ओर से भेजा गया था इसके बाद दोनों ठहराव प्रस्ताव को सात फरवरी 2022 को मंजूरी मिल गई थी तभी से वह दोनों आंगनवाड़ी पर आशा कार्यकर्ता का काम करने लगी थी। लेकिन 10 माह गुजर जाने के बाद भी उन्हें मानदेय का भुगतान नहीं मिल सका है इसके लिए वह कई बार करैरा बीसीएम अवधेश गौरैया के पास दस्तावेजों को लेकर जा चुकी हैं लेकिन बीसीएम अवधेश गोरैया ने आज दिनांक तक ना ही उनकी आईडी बनाई है ना ही उनके खाते को जोड़ा है वह जब भी बीसीएम के पास जाती हैं तो वह उन्हें दस्तावेज जोड़ने की बात कह कर गुमराह कर देते हैं।

आशा कार्यकर्ता मंजेश और वर्षा का कहना है कि इन 10 माह में वह अपने बच्चों को साथ लेकर आंगनबाड़ी में कार्य किया इन 10 माह में उनके द्वारा कई दुकानदारों से उधारी का सामान लेकर जैसे तैसे गुजारा किया अब 10 माह बीत जाने के बाद भी वेतन नहीं मिला है और कर्जदार कर्ज वापसी के लिए दबाव बना रहे हैं इसी की शिकायत लेकर वह आज कलेक्टर कार्यालय पहुंची हैं। इस मामले में बीसीएम अवधेश गौरैया का कहना है कि उन्होंने आशा कार्यकर्ता मंजेश और वर्षा लोधी का एक जवाब शिवपुरी सीएमएचओ डॉ पवन जैन के यहां लिखित भेज दिया है आगे की प्रक्रिया सीएमएचओ डॉ पवन जैन के द्वारा की जाएगी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *