17 साल की नाबालिग को भागकर जयपुर के गया पड़ोसी, RAPE किया, बस स्टैंड पर पकड़ा गया

शिवपुरी। खबर शहर के फिजिकल थाना क्षेत्र के शांति नगर कॉलोनी से आ रही है जहां एक नाबालिग किशोरी को उसके ही पड़ोस में रहने वाला एक युवक अपने साथ लेकर भाग गया। आरोपी युवक किशोरी को लेकर जयपुर गया और वहां उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। इस मामले की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर जयपुर पहुंची और बस स्टैंड से किशोरी को दस्तयाब कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार 29 अगस्त 2025 को शांति नगर से पड़ोस में रहने वाला एक युवक 17 साल की किशोरी को शादी का झांसा देकर अपने साथ भगा कर ले गया। इस मामले की शिकायत किशोरी के परिजनों ने पुलिस थाना फिजिकल में की जहां पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना फिजिकल पुलिस ने धारा 137(2) बीएनएस का प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की।
जांच के दौरान अपहर्ता के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की गई, जिसके आधार पर पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए 30 अगस्त 2025 को जयपुर हाईवे स्थित जीओ पंप के पास से 17 बर्षीय किशोरी निवासी शांति नगर कॉलोनी को दस्तयाब कर लिया। जब किशोरी के बयान लिए तो किशोरी ने बताया कि आरोपी ने उसके साथ शादी का झांसा देकर रेप की वारदात को अंजाम दिया। जिसपर से पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप की धाराओं का इजाफा करते हुए आरोपी को न्यायालय में पेश किया। जहां माननीय न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया। साथ ही नाबालिग बालिका को विधिक कार्यवाही उपरांत परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।
इस कार्यवाही में निरीक्षक नवीन सिंह यादव, प्रधान आरक्षक अंकित सिंह, महिला आरक्षक रानी तोमर, महिला आरक्षक रुबी रघुवंशी, आरक्षक विजय रावत, आरक्षक जितेन्द्र धाकड़ एवं आरक्षक हरिओम यादव की सराहनीय भूमिका रही।
