नशे में धुत सिक्योरिटी गार्ड मकान में घुसा, लोगों ने पिलर से बांधा, वीडियो वायरल

शिवपुरी। सिरसौद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एक आउटसोर्स सिक्योरिटी गार्ड का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है। वीडियो में गार्ड एक मकान के सीसी पिलर से बंधा हुआ नजर आ रहा है। यह मामला करीब चार–पाँच दिन पुराना बताया जा रहा है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक गार्ड शराब का आदी है। नशे की हालत में वह सिरसौद चौराहे के पास बने एक मकान में घुस गया। इस पर घरवालों और मोहल्ले के लोगों ने उसे पकड़ लिया और पिलर से बांध दिया। तभी किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो चुका है।
इधर, जानकारी मिलने पर गार्ड की मां मौके पर पहुंचीं। उन्होंने बताया कि बेटे की पत्नी घर छोड़कर चली गई है, जिसके बाद से उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं रहती। मां के कहने पर लोगों ने गार्ड को छोड़ दिया।
अमोला थाना प्रभारी अंशुल गुप्ता ने बताया कि वीडियो पुलिस तक पहुंच चुका है, लेकिन अब तक किसी भी पक्ष ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है। एहतियात के तौर पर दोनों पक्षों को थाने बुलाकर पूछताछ की गई है।