धौरिया में दूल्हादेव मंदिर मेले में उमड़े 50 हजार श्रद्धालु, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया युवक

शिवपुरी। बैराड़ तहसील के ग्राम धौरिया स्थित दूल्हादेव मंदिर पर शुक्रवार को भादों माह की मौर छठ पर विशाल मेले का आयोजन हुआ। इस दौरान करीब 50 हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन कर पूजा-अर्चना की। मंदिर सर्पदंश और बिच्छू के जहर का असर खत्म करने के लिए प्रसिद्ध माना जाता है।
स्थानीय लोगों के अनुसार यहां सर्पदंश पीड़ित बंध कटवाते हैं और भगत द्वारा भभूत लगवाकर परिक्रमा करने से जहर का असर समाप्त हो जाता है। बताया जाता है कि अब तक हजारों लोगों को यहां जीवनदान मिल चुका है।
इसी बीच मेले में एक हादसा हो गया। मंदिर से करीब 500 मीटर दूर बालापुर निवासी 25 वर्षीय शेषभान यादव छत पर खड़े होकर मोबाइल से वीडियो बना रहा था। इसी दौरान वह हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। करंट का तेज झटका लगते ही युवक टीन शेड पर गिरकर बेहोश हो गया।
सूचना मिलते ही गोवर्धन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को तत्काल रेस्क्यू कर अस्पताल भिजवाया। थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि पहले उसे ग्वालियर ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में होश आने पर शिवपुरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वर्तमान में उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।