राष्ट्रीय खेल दिवस पर श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेल उत्सव का शुभारंभ

शिवपुरी। महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती पर हर वर्ष की तरह इस बार भी 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर शिवपुरी के श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेल उत्सव का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य में हुआ। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
हॉकी, योगा सहित कई प्रतियोगिताएं
खेल उत्सव में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें हॉकी, योगा सहित कई पारंपरिक व आधुनिक खेल शामिल हैं। खेलों के माध्यम से युवाओं में ऊर्जा और अनुशासन को बढ़ावा देने का संदेश दिया गया।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक और मानसिक विकास के लिए आवश्यक हैं, बल्कि टीमवर्क और आत्मविश्वास को भी मजबूत करते हैं।
