गीता पब्लिक स्कूल में हुआ मेगा करियर काउंसलिंग फेयर: विद्यार्थियों ने पूछे करियर से जुड़े अहम सवाल

शिवपुरी। गीता पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को एक भव्य मेगा करियर काउंसलिंग फेयर का आयोजन किया गया। इस विशेष आयोजन में देशभर की 15 प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधियों के साथ ही प्रसिद्ध करियर कोच एवं ‘तथास्तु’ संस्था के संस्थापक श्री उत्कर्ष गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे।
उत्कर्ष गुप्ता एक अनुभवी करियर कोच और मोटिवेशनल स्पीकर हैं। वे अब तक हज़ारों विद्यार्थियों को करियर चयन, परीक्षा रणनीति और पर्सनल ग्रोथ के क्षेत्र में मार्गदर्शन प्रदान कर चुके हैं। उनकी ‘तथास्तु’ संस्था विद्यार्थियों को करियर काउंसलिंग, स्किल डेवलपमेंट और कॉम्पिटेटिव एग्जाम की गाइडेंस जैसी सेवाएं उपलब्ध कराती है।
विद्यार्थियों ने पूछे करियर से जुड़े अहम सवाल
कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए सही मार्गदर्शन प्रदान करना और विभिन्न करियर विकल्पों को समझने में सहायता करना रहा। कक्षा 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और करियर से जुड़े अपने प्रश्न खुलकर साझा किए। इनमें शामिल थे – एडमिशन प्रोसीजर, विभिन्न कोर्सेस की फीस स्ट्रक्चर, NEET और UPSC की तैयारी के तरीके, आर्ट्स स्ट्रीम के छात्रों के लिए विकल्प, विश्वविद्यालयों में सुरक्षा एवं सुविधाएं, भविष्य का स्कोप, प्लेसमेंट अवसर और संभावित सैलरी पैकेज इत्यादि।
यूनिवर्सिटीज़ के प्रतिनिधियों ने दिए उपयोगी टिप्स
सभी यूनिवर्सिटी प्रतिनिधियों ने न केवल विद्यार्थियों के सवालों के समाधान दिए, बल्कि उन्हें बोर्ड परीक्षाओं और प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने के लिए उपयोगी टिप्स भी प्रदान किए।
इस करियर फेयर में जिन प्रमुख यूनिवर्सिटीज़ ने भाग लिया, उनमें शामिल हैं वॉक्सन यूनिवर्सिटी, पंडित दीनदयाल एनर्जी यूनिवर्सिटी, बैनेट यूनिवर्सिटी, प्रेस्टीज यूनिवर्सिटी, मेडिकैप्स यूनिवर्सिटी, सिल्वर ओक यूनिवर्सिटी, जेपी यूनिवर्सिटी, श्री अरविंदो यूनिवर्सिटी, मॉडर्न ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट, सीडीएस यूनिवर्सिटी, शारदा यूनिवर्सिटी, अवंतिका यूनिवर्सिटी, आरवी यूनिवर्सिटी, एसजीटी यूनिवर्सिटी और पीसीयू यूनिवर्सिटी।
“करियर चयन में पैशन, स्किल और स्कोप का संतुलन जरूरी”
पूरे कार्यक्रम का संचालन श्री उत्कर्ष गुप्ता ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों को करियर से जुड़ी चुनौतियों और संभावनाओं पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि करियर चुनते समय पैशन, स्किल और स्कोप इन तीनों का संतुलन बेहद जरूरी है। इसी संतुलन के आधार पर विद्यार्थी अपने भविष्य को सुनियोजित कर सकते हैं।
आयोजन के अंत में गीता पब्लिक स्कूल प्रबंधन ने सभी यूनिवर्सिटीज़ और करियर एक्सपर्ट्स का आभार जताया और कहा कि ऐसे आयोजन भविष्य में भी विद्यार्थियों को नई दिशा देने के लिए निरंतर आयोजित किए जाएंगे।
