ऑपरेशन मुस्कान के तहत नरवर पुलिस ने अपहृत नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद किया

शिवपुरी। ऑपरेशन मुस्कान के तहत नरवर थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए अपहृत नाबालिग बालिका को सुरक्षित बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
थाना नरवर पुलिस के अनुसार 4 अगस्त 2025 को ग्राम झंडापुरा चौकी मगरौनी निवासी केशव (40) ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग बेटी घर से बिना बताए कहीं चली गई है। मामले में थाना नरवर पर अपराध क्रमांक 172/25 धारा 137(2) बीएनएस दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ द्वारा जिले में ऑपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिग बच्चों की तलाश व दस्तयाबी के निर्देश दिए गए थे। निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले और एसडीओपी करैरा डॉ. आयुष जाखड़ के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नरवर निरीक्षक विनय यादव के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
लगातार प्रयासों से टीम ने अपहृत बालिका को सुरक्षित दस्तयाब कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां कथन के बाद उसे सकुशल परिजनों को सौंप दिया गया।
इस सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक विनय यादव, उपनिरीक्षक अभिनव शर्मा, प्रधान आरक्षक भूपेंद्र दीवान, आरक्षक गजराज सिंह, आरक्षक सलमान खान, आरक्षक शिवराज, आरक्षक राघवेंद्र एवं महिला होमगार्ड सखी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।