Picsart 25 08 28 19 51 03 160

शिवपुरी के इतिहास का काला दिन: एक साथ 18 पार्षदों ने दिया इस्तीफा, नपा के आगे लगाया ढोंग

Picsart 25 08 28 19 51 03 160

शिवपुरी। नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा और विरोधी पार्षदों के बीच पिछले दो महीने से चल रहा विवाद गुरुवार को नए मोड़ पर पहुंच गया। कलेक्टर ने अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन अमान्य कर दिया, जिसके बाद 18 विरोधी पार्षदों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा सौंप दिया।

इससे पहले सभी पार्षद माधव चौक स्थित हनुमान मंदिर पर एकत्र हुए। यहां से डीजे के साथ जुलूस निकालते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। रास्ते भर लोगों ने उनका स्वागत किया। कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर की अनुपस्थिति में एडीएम दिनेश चंद्र शुक्ला को त्यागपत्र सौंपे गए।

इस्तीफा देने वालों में 12 भाजपा, 4 कांग्रेस और 2 निर्दलीय पार्षद शामिल हैं। इनमें उपाध्यक्ष सरोज रामजी व्यास, विजय शर्मा, राजा यादव, ताराचंद राठौर, रीना कुलदीप शर्मा, ओमप्रकाश जैन ओमी, नीलम अनिल बघेल, सरोज महेन्द्र धाकड़, प्रतिभा गोपाल शर्मा, मीना पंकज शर्मा, मोनिका सीटू सरैया, संजय गुप्ता, ममता बाईसराम धाकड़, कमलाकिशन शाक्य, रितु जैन, राजू गुर्जर, गौरव सिंघल और रितु रत्नेश जैन प्रमुख नाम हैं।

गौरतलब है कि 11 जून को 22 पार्षद करैरा स्थित बगीचा सरकार मंदिर पहुंचे थे। यहां उन्होंने सौगंध ली थी कि या तो अध्यक्ष को पद से हटाएंगे या फिर इस्तीफा देंगे। मान्यता है कि इस मंदिर में खाई गई कसम टूटने पर गंभीर रोग हो जाते हैं। इसी मान्यता के चलते पार्षदों ने सामूहिक इस्तीफा दिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *