तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, दो युवक गंभीर घायल

शिवपुरी। देहात थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर सीआरपीएफ कैंप के पास थीम रोड पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में ट्रैक्टर पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, कोलारस थाना क्षेत्र के कुमरोआ गांव निवासी 22 वर्षीय अरुण धाकड़ और 26 वर्षीय ब्रजभान धाकड़ ट्रैक्टर-ट्रॉली से शिवपुरी से अपने गांव लौट रहे थे। तभी सीआरपीएफ कैंप के पास ट्रॉली अचानक बेकाबू होकर पलट गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर का अगला हिस्सा डिवाइडर तोड़कर दूसरी ओर निकल गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रैक्टर काफी तेज रफ्तार में था। घटना की सूचना पर देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने कहा कि इस हिस्से में तेज रफ्तार से वाहन चलाना बेहद खतरनाक है, इसलिए चालक सावधानी बरतें।